झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मधुपुर का महामुकाबलाः वोटिंग खत्म, 2 मई को होगा नतीजों का एलान

madhupur-assembly-by election-live-updates
मधुपुर का महामुकाबला

By

Published : Apr 17, 2021, 6:45 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 6:01 PM IST

17:52 April 17

मधुपुर उप चुनाव, 2021 के तहत अपराह्न 05:00 बजे तक कुल 76.61 प्रतिशत मतदान

15:00 April 17

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

मधुपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. वोटिंग को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके हो रहे हैं. शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रहेगा.

13:15 April 17

मधुपुर विधानसभा में वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक 53.67% मतदान हुआ.

12:31 April 17

जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन ने डाला वोट

मधुपुर उपचुनाव में जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन ने मतदान किया. इसके साथ ही मौके पर उन्होंने जीत का दावा किया. 

12:15 April 17

महिलाओं के लिए बनाया गया पिंक बूथ

ईटीवी भारत के संवाददाता अजीत कुमार ने  पथरोल के राजकीय कृत मध्य विद्यालय में महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक बूथ का जायजा लिया. यहां महिलाएं पूरे उत्साह के साथ वोट डाल रही है.

11:31 April 17

सुबह 11 बजे तक 35.61 प्रतिशत मतदान

मधुपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 11 बजे तक 35.61 प्रतिशत मतदान हुआ है.

10:54 April 17

संवाददाता संतोष रमानी के साथ बात करते बीजेपी प्रत्याशी

बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने अपने मत का प्रयोग किया. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे जनता के लिए काम करेंगे. पेयजल और रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. 

09:43 April 17

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक  10.04 प्रतिशत मतदान.

09:03 April 17

महिलाओं ने किया मतदान

मधुपुर उपचुनाव को लेकर सुबह से ही मतदाता बूथों पर मतदान के लिए पहुंच चुके हैं. खासकर महिलाएं घर का कामकाज छोड़ वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. अभी मतदान प्रतिशत का आंकड़ा नहीं आया है. वहीं मौके पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम भी किया गया है.

08:17 April 17

मतदाताओं में खासा उत्साह

मधुपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे है. वहीं बूथ संख्या 201 में 40 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ.

07:08 April 17

मधुपुर विधानसभा सीट पर मतदान शुरू

मधुपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. पोलिंग बुथ पर मतदाता पहुचने लगे हैं. सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है. यहां सेनेटाइजर के साथ मतदाताओं को अंदर प्रवेश कराया जा रहा है. इसके साथ ही फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए 2 गज की दूरी पर सर्किल भी बनाया गया है. 

06:08 April 17

देवघरःकुछ देर में मधुपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो जाएगा. इसे लेकर पोलिंग बूथ पर मतदानकर्मी पहुंच चुके हैं.मधुपुर विधानसभा देवघर जिला का झारखंड के हाई प्रोफाइल विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 3 लाख 22 हजार 90, जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 70 हजार 206, महिला मतदाता 1 लाख 51 हजार 884, मुस्लिम समुदाय से करीब 1 लाख, दलित से करीब 60 हजार, आदिवासी वर्ग से करीब 50 हजार वोटर शामिल हैं.

बनाए गए कुल 487 मतदान केंद्र

मधुपुर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो जाएगा. वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. मतदान के लिए कुल 487 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें शहरी क्षेत्र में मतदान 59 केंद्र, ग्रामीण क्षेत्र में 428 मतदान केंद्र. मतदान केंद्र भवनों की संख्या 384 है, शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र भवन की संख्या 38, ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्र की संख्या 346 है. वोटिंग के लिए 1494 वीवीपैट और 1494 ईवीएम इस्तेमाल किए जाएंगे.

हफीजुल हसन और गंगा नारायण सिंह में कड़ा मुकाबला
मधुपुर उपचुनाव में हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र सह पर्यटन मंत्री और हफीजुल हसन झामुमो के प्रत्याशी हैं. वहीं भाजपा ने गंगा नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. मधुपुर विधानसभा सीट पर पिछले दो दशकों से झामुमो और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होती आ रही है. इस बार भी दोनों के बीच कड़े मुकाबले की संभावना बनी हुई है. इधर, भाजपा ने पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे राज पलिवार को टिकट नहीं देकर 2019 के चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे आजसू उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

निर्दलीय भी ठोक रहे ताल
मधुपुर उपचुनाव के लिए 8 लोगों ने नामांकन किया था. स्क्रूटनी में एक का नामांकन रद्द हो गया. जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी ने पहले ही नाम वापस ले लिया. नाम वापसी के बाद अब 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सबसे बड़ा मुकाबला जेएमएम और बीजेपी का है. जेएमएम के टिकट पर दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल अंसारी चुनाव में हैं. बीजेपी ने गंगा नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details