देवघरःसारठ थाना क्षेत्र के गजियाडीह में जिला पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान 40 बोतल अवैध विदेश शराब जब्त किया गया. इसके साथ ही शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर का नाम सतीश यादव है.
यह भी पढ़ेंःदेवघर: अवैध शराब की दुकानों में जारी है बिक्री, नगर परिषद उपाध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग
पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट और उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव को अवैध शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में सारठ थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने गजियाडीह में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांडों के 40 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया. इसके साथ ही तस्कर सतीश यादव गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है.
बता दें कि हाल के दिलो में जिले में बड़ी संख्या में अवैध शराब माफिया सक्रिय हो गया है. इन माफियाओं द्वारा नकली और अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. नकली और अवैध शराब के कारोबार करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बांका ने बताया कि देवघर अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से बड़ी संख्या में अवैध शराब बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गई है, जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि देवघर पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है. इसको लेकर देवघर में नकली शराब का कारोबार बढ़ गया है.