झारखंड

jharkhand

By

Published : Feb 6, 2021, 7:51 PM IST

ETV Bharat / state

देवघर: विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन, परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

देवघर में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के जरिए लोगों को कानूनी अधिकार और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के तौर-तरीकों की जानकारी दी गई.

Legal service cum empowerment camp organized in Deoghar
विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

देवघर: जिला के इंडोर स्टेडियम परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत प्राधिकार के पहल पर बड़ी संख्या में लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया.

देखें पूरी खबर

सरकारी योजनाओं के तौर तरीकों की दी गई जानकारी
देवघर प्रशाशन और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त प्रयास से लाभुकों को वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, ई-रिक्शा, सुकन्या योजना और मातृ योजना सहित कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया. खासकर महिला लाभुकों को इस शिविर के लिए सूचीबद्ध किया गया था. शिविर के जरिए लोगों को कानूनी अधिकार और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के तौर तरीकों की जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-मधुपुर सीट पर राजद के दावे के बाद महागठबंधन में तकरार, झामुमो ने कहा- मिलकर सुलझा लेंगे मसला

देवघर के सभी प्रखंड में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. मौके पर देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और देवघर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी की ओर से संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच पराधिकार पत्र और परिसंपत्ति का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details