झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Deoghar News: देवघर में खुला लॉ कॉलेज, विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

देवघर के ऐसे युवा जो लॉ की पढ़ाई करना चहाते हैं उनके लिए खुशखबरी है. देवघर में पहला लॉ कॉलेज खुल गया है. अब जिले के विद्यार्थियों को लॉ की पढ़ाई के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-August-2023/_27082023160531_2708f_1693132531_632.jpg
Law College Opened In Deoghar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2023, 2:19 PM IST

देवघरः शहर के बेलाबगान मोहल्ला में आनंद लॉ एलएलबी और क्लैट डीयू एलएलबी की पढ़ाई के लिए लॉ कॉलेज खोला गया है. जिसका उद्घाटन देवघर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, सेक्रेटरी कृष्णधन खवाड़े और विजय कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. वहीं इस मौके पर बालेश्वर सिंह ने बताया कि युवाओं को इस कोर्स से बहुत लाभ होगा. वहीं इसको लेकर बच्चियों में उत्साह का माहौल है. अब लॉ की पढ़ाई के लिए स्थानीय विद्यार्थियों को देवघर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. अब स्थानीय युवा देवघर में ही लॉ की पढ़ाई कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-Crime News Deoghar: देवघर में नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया गंदा काम

देवघर में खुला पहला लॉ कॉलेजः इस मौके पर आनंद लॉ कॉलेज की को-ऑर्डिनेटर रूपश्री ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान की गुणवत्ता बनाए रखने में सभी फैक्लटी मेंबर की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि यह देवघर का पहला लॉ कॉलेज है, जहां कम खर्चे पर विद्यार्थी लॉ की पढ़ाई कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अब देवघर के लॉ स्टूडेंट्स को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बड़े संस्थानों में मिल रही सुविधा के अनुरूप आनंद लॉ कॉलेज में लॉ स्टूडेंट को सारी सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि देवघर में एक भी लॉ कॉलेज नहीं है. हालांकि कुछ कॉलेजों में लॉ की पढ़ाई होती है, लेकिन आनंद लॉ कॉलेज देवघर का पहला लॉ कॉलेज होगा जहां सिर्फ लॉ की पढ़ाई होगी.

मौके पर ये थे मौजूदः मौके पर जयंता जी महाराज, सुचिता कुमारी, जीतेश राजपाल, रवि केशरी, आलोक कुमार मलिक, सीमा सिंह, संजीत कुमार सिंह, संजय मालवीय, वीरेंद्र सिंह, ऋषि राज, शेखर ड्रोलिया, अरुण शाह, उमेश राजपाल, संजय ड्रोलिया, अमरजीत सिंह, प्रदीप डोकानिया, संजय खेतान, सारिका साह, विनीता मिश्रा, ताराचंद जैन, पीयूष जैसवाल, हरे कृष्ण रॉय, विपुल मिश्रा, इशिका भारद्वाज, कुमार आनंद, जूही शीतल, किरण झा, नरेंद्र पंजीयारा, उमाकांत सिंह, भारतेंदु आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details