झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने घर में घुसकर मारी गोली - देवघर के ठाड़ी में गोली मारकर युवक की हत्या

देवघर में एक जमीन कारोबारी की हत्या दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी गई. बुधवार सुबह बाइक सवार तीन हमलावरों ने युवक के उसके घर में ही गोली मारकर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Land dealer shot dead in deoghar
पुछताछ करती पुलिस

By

Published : Jun 3, 2020, 12:28 PM IST

देवघर: जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के ठाड़ी दुलमपुर मुहल्ले में बुधवार सुबह 35 वर्षीय ब्रह्मदेव तुरी नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह बाइक सवार तीन हमलावर ब्रह्मदेव तुरी को खोजते हुए घर पर पहुंचे और बातचीत के दौरान गोली मारकर भाग गये. जबतक घरवाले कुछ समझ पाते तबतक तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए. परिजनों ने बताया कि हमलावर जमीन संबंधी बातचीत करने उनके घर पहुंचे थे.

और पढ़ें- रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर NIA की रेड, नक्सल कनेक्शन का अंदेशा

इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद कुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है. सुबह-सुबह हत्या की इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है. पुलिस फिलहाल परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details