देवघर: जिले में बारिश और आंधी-तूफान के कारण पेड़ गिरने से एक कांवरिया की मौत हो गई. कांवरिया अपने परिवार के साथ बाबा धाम में पूजा करने आया था. जहां से पूजा करने के बाद वह बाबा बासुकीनाथ जा रहा था. इसी दौरान देवघर-दुमका मुख्य मार्ग के पास स्थित सिरसा गांव में यह घटना घट गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें:Road Accident in Dumka: कावंरियों के भरी कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
वहीं, घटना के बाद सरकारी लापरवाही भी सामने आई. घटना की जानकारी देने के बाद भी 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. ग्रामीणों ने दो घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार किया, लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. जानकारी के मुताबिक, मृतक कांवरिया बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के परसनिया गांव का रहने वाला था. मृतक की पहचान शंभू राय 55 वर्ष पिता स्व मोहन राय के रूप में हुई है. वे अपने परिवार के साथ बाबा धाम पूजा करने के लिए आए थे. बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद वे बासुकीनाथ जा रहे थे. इसी क्रम में सिरसा के पास उन्होंने बस को रोका और लघुशंका करने बस से उतरे. इस बीच तेज बारिश से उन पर पेड़ गिर गया और उनकी मौत हो गई.
ग्रामीणों की मदद से ले गए लोकल डॉक्टर के पास:इस बारे में जानकारी देते हुए उनके पुत्र सुनील राय ने बताया कि दुर्घटना के बाद उनके पिता को ग्रामीणों की मदद से लोकल डॉक्टर को दिखाया. लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो गई थी. साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन और सरकार की लचर व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद सरकारी एंबुलेंस के लिए 108 पर कॉल किया. लेकिन दुर्घटना के 2 घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोगों में से किसी ने मोहनपुर थाना को सूचना दी. जिस पर त्वरित एक्शन लेते हुए मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भिजवा दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना के बाद कांवरिया का अत्यधिक खून निकल गया, जिसके कारण और सही उपचार नहीं मिल पाने के कारण उनकी मौत हो गई.