देवघर:झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में जरमुंडी विधानसभा सीट से जेवीएम ने डॉ. संजय कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. जरमुंडी विधानसभा सीट फिलहाल कांग्रेस के बादल पत्रलेख के खाते में है. जेवीएम प्रत्याशी डॉ. संजय पहली बार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. पेशे से डॉक्टर संजय कुमार अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उनका मानना है कि पिछले 27 सालों से वे लोगों की सेवा कर रहे हैं, जिसका फल उन्हें जरूर मिलेगा.
क्षेत्र का होगा विकास
ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉ. संजय बताते हैं कि जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत चरमराई हुई है. बेरोजगारी चरम पर है और युवा पलायन को मजबूर हो रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यह क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से भी महरूम है. यहां की सड़कें बदहाल है और बिजली की सुविधा नहीं है. ऐसे में अगर जनता का सहयोग उन्हें मिलता है तो इस क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा.