देवघर:विधानसभा चुनाव को लेकर संथाल में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी दलों के प्रत्याशी लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान तेज करते देखे जा रहे हैं. वे जनता को अपने पक्ष में करने को लेकर तमाम तरह के दावे भी कर रहे हैं. ऐसे में मधुपुर विधानसभा सीट से जेवीएम प्रत्याशी सहीम खान से ईटीवी भारत के संवाददाता ने खास बातचीत की.
विधानसभा चुनाव-2019 की तारीख घोषणा के बाद से ही नेताओं में दल-बदल की राजनीति तेज हो गई है और अभी भी जारी है. देवघर के मधुपुर विधानसभा सीट से जेवीएम ने सहीम खान को अपना उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के बाद से ही सहीम खान लगातार अपने क्षेत्र में जनसंपर्क करके अपना और अपनी पार्टी का विजन रख रहे हैं. इसके साथ ही इस क्षेत्र में तमाम दलों के प्रत्याशी भी लगातार जनता को अपने पक्ष में करने को लेकर दावे और विकास कार्यों को लेकर जनता से रूबरू हो रहे हैं. मधुपुर विधानसभा सीट से कई प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं मधुपुर विधानसभा सीट के जेवीएम प्रत्याशी सहीम खान से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की है.