झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मधुपुर विस सीट से JVM प्रत्याशी का दावा, शिक्षा और बिजली देना मेरी पहली प्राथमिकता - जेवीएम प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. ऐसे में तमाम दलों के प्रत्याशी जनसंपर्क में जोर आजमाइश करते देखे जा रहे हैं. सभी दलों के प्रत्याशी जनता को अपने अपने पक्ष में करने के लिए विकास के दावे भी कर रहे हैं. देवघर जिले के मधुपुर विधानसभा सीट से इस बार कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं. वहीं जेवीएम प्रत्याशी सहीम खान से ईटीवी भारत के संवाददाता ने खास बातचीत की.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 18, 2019, 11:25 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 8:40 AM IST

देवघर:विधानसभा चुनाव को लेकर संथाल में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी दलों के प्रत्याशी लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान तेज करते देखे जा रहे हैं. वे जनता को अपने पक्ष में करने को लेकर तमाम तरह के दावे भी कर रहे हैं. ऐसे में मधुपुर विधानसभा सीट से जेवीएम प्रत्याशी सहीम खान से ईटीवी भारत के संवाददाता ने खास बातचीत की.

देखें पूरी खबर

विधानसभा चुनाव-2019 की तारीख घोषणा के बाद से ही नेताओं में दल-बदल की राजनीति तेज हो गई है और अभी भी जारी है. देवघर के मधुपुर विधानसभा सीट से जेवीएम ने सहीम खान को अपना उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के बाद से ही सहीम खान लगातार अपने क्षेत्र में जनसंपर्क करके अपना और अपनी पार्टी का विजन रख रहे हैं. इसके साथ ही इस क्षेत्र में तमाम दलों के प्रत्याशी भी लगातार जनता को अपने पक्ष में करने को लेकर दावे और विकास कार्यों को लेकर जनता से रूबरू हो रहे हैं. मधुपुर विधानसभा सीट से कई प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं मधुपुर विधानसभा सीट के जेवीएम प्रत्याशी सहीम खान से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की है.

ये भी पढ़ें- AJSU ने जारी किया अपना 'संकल्प पत्र', स्नातक पास छात्र-छात्राओं को 2100 रुपये प्रति माह की योजना

बहरहाल, आगामी विधानभा चुनाव में मधुपुर विधानसभा सीट से जेवीएम प्रत्याशी सहीम खान की माने तो मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या शिक्षा और बिजली की है. इस तरह की समस्याओं को दूर करना सहीम खान की पहली प्राथमिकता होगी, क्योंकि शिक्षा का स्तर मधुपुर विधानसभा में बहुत ही नीचे है. सहीम खान ने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर हमने धरना के माध्यम से आंदोलन भी किया है, ताकि इस क्षेत्र में कोई सुधार हो पाए. मधुपुर की जनता बिजली की व्यवस्था से परेशान है, अगर इसबार जनता हमें आशीर्वाद देती है तो बिजली और शिक्षा जैसी समस्याओं को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.

Last Updated : Nov 19, 2019, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details