देवघर: मधुपुर उपचुनाव की तिथि घोषित होते ही यहां की सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी घटक दलों ने अपनी सियासी जमीन तलाशने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ सलाह मशविरा शुरू कर दिया है. इधर, जेएमएम ने मधुपुर से महरूम हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल हसन को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें-मधुपुर उपचुनाव के लिए बनाए गए 164 अति संवेदनशील मतदान केंद्र, आचार संहिता लागू
25 मार्च को नामांकन पत्र होगा दाखिल
चुनाव से पहले ही जेएमएम ने हफीजुल हसन को सरकार में मंत्री पद देकर अपनी मनसा जाहिर कर दी है. हफीजुल हसन ने बताया कि आगामी 25 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्यक्रम तय किया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उपस्थित रहने की संभावना बताई जा रही है. झारखंड सरकार के मंत्री और मधुपुर से जेएमएम उम्मीदवार हफीजुल हसन के अनुसार, सरकार की ओर से शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को सामने रखकर जनता के बीच जाने का निर्णय लिया गया है.