देवघर: जिले के मोहनपुर प्रखंड की बिचगाढ़ा पंचायत के मां काली स्वयं सहायता समूह बलजोरा गांव के पीडीएस डीलर पर कार्डधारियों ने जुलाई और अगस्त महीने का अनाज नहीं बांटने का आरोप लगाया है. साथ ही सितंबर महीने में बांटे जा रहे अनाज में भारी कटौती का भी आरोप लगाया है. लाभुकों ने कहा कि पीडीएस डीलर ने सितंबर महीने में प्रति कार्डधारियों को पांच किलो कम अनाज दिया है.
ये भी पढ़ें-Deoghar News: देवघर में लंपी वायरस का बढ़ा प्रकोप, 100 से अधिक मवेशी बीमार
अनाज वितरण में कटौती का आरोपःइसको लेकर लाभुक रामचंद्र यादव, सतन यादव, महेंद्र यादव, विष्णु यादव, मंजू देवी, लीला देवी, सुषमा देवी, ऊषा देवी, अलगुन देवी ने बताया कि जब राशन लेने के लिए जनवितरण प्रणाली की दुकान पहुंचते हैं तो डीलर प्रति कार्डधारी पर एक किलो से अधिक राशन की कटौती करता है. साथ ही डीलर पर्ची भी नहीं देता है. सितंबर महीने में मिलने वाले अनाज में प्रत्येक कार्डधारी पांच किलो अनाज की कटौती की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि जब इस संबंध में राशन डीलर से पूछा तो उसने कहा कि इस मामले में ऊपर के पदाधिकारियों से बात करो. लाभुकों ने कहा कि अलग से भी एक किलो चावल कटौती की जा रही है. विरोध करने पर डीलर राशन कार्ड से नाम काटने की धमकी देता है.