देवघरः निर्दलीय विधायक सरयू राय मंललवार को बाबा बैधनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. सरयू राय ने कहा कि उन्होंने झारखंड के विकास के लिए बाबा से मार्गदर्शन मांगा है.
यह भी पढ़ेंःबाबा भोले पर चढ़े नीर की होगी बॉटलिंग, मंदिर की बढ़ेगी आय
देवघरः निर्दलीय विधायक सरयू राय मंललवार को बाबा बैधनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. सरयू राय ने कहा कि उन्होंने झारखंड के विकास के लिए बाबा से मार्गदर्शन मांगा है.
यह भी पढ़ेंःबाबा भोले पर चढ़े नीर की होगी बॉटलिंग, मंदिर की बढ़ेगी आय
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगातार पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में स्टार प्रचारकों का आना शुरू हो गया है. इससे मधुपुर विधानसभा में राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है. वहीं सोमवार को भाजपा के चार विधायक बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर अपनी पार्टी के प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह की जीत के लिए कामना की. इसके साथ ही पूर्व मंत्री सह निर्दलीय विधायक सरयू राय और विधायक अनंत ओझा बाबा भोले का विधिवत पूजा अर्चना की.
मिले मार्गदर्शन के हिसाब से करेंगे काम
पूजा-अर्चना करने के बाद सरयू राय ने कहा कि झारखंड की विकास और झारखंड का अस्तित्व सब बाबा भोले के हाथ में हैं. राज्य के 20 वर्षों की समीक्षा करने के लिए मार्गदर्शन मांग की है. बाबा भोले की ओर से मिले मार्गदर्शन के हिसाब से आगे कार्य किया जाएगा.