झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीजे बॉक्स के जरिए की जा रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने दबोचा

देवघर में अवैध शराब का धंधा करने वालों ने पुलिस से बचने के लिए डीजे बॉक्स को ही शराब की पेटी बना डाला. पुलिस और उत्पाद विभाग ने चेकिंग अभियान में नकली शराब से भरे डीजे बॉक्स को बरामद किया है. जिसमें भारी मात्रा में देशी मसालेदार शराब भरी हुई थी.

नकली शराब

By

Published : Oct 13, 2019, 5:05 PM IST

देवघरः जिले के देवीपुर थानाक्षेत्र के कांशीडीह मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें उत्पाद विभाग के अधिकारी और देवीपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की अवैध शराब की खेप गिरिडीह के रास्ते देवघर आ रही है. सूचना के बाद उत्पाद विभाग और देवीपुर थाना के सहयोग से कांशीडीह मोड़ पर एक ऑटो में लदे डीजे बॉक्स के अंदर 18 बोरी देसी शराब बरामद की.

देखें पूरी खबर
वहीं, मौके पर पुलिस को देखकर ऑटो ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस ने 18 बोरियों में से कुल 36 सौ पाउच नकली देसी शराब बरामद की. वहीं, उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार विशेष चेकिंग अभियान के तहत नकली शराब बरामद किया गया. ये शराब अब झारखंड में नहीं बनाई जाती है. शराब को डीजे बॉक्स में छिपाकर ले जाया जा रहा था. इसकी बरामदगी के बाद जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-रांची की बेटी पूजा का कमाल, सिविल सेवा परीक्षा में हासिल की सफलता

बहरहाल, अवैध शराब कारोबारियों ने अब तस्करी के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं. लेकिन उत्पाद विभाग की पैनी नजर से बच नहीं पा रहे हैं. ऐसे अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details