देवघर:जसीडीह थाना इलाके के वार्ड नंबर 5 के बदनाटिल्हा में सैकड़ों बोतल सील पैक दवाएं फेंकी हुई मिली हैं. इन दवाओं के मिलने से कई तरह की बातें की जाने लगीं. आनन फानन में जसीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रभारी को इस मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद इनकी जांच के लिए अधिकारी पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, जसीडीह थाना क्षेत्र के कुंजी सार में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे गड्ढे से बड़ी मात्रा में आयुर्वेदिक दवाएं फेंकी हुई मिली. सूचना मिलने पर सीएचसी जसीडीह के प्रभारी डॉ अवधेश सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और फेंकी गई दवाओं की जांच की. इसके बाद उन्होंने कहा कि फेंकी गई सभी दवाइयां सीलबंद हैं. इन दवाओं में ब्रेनट्रॉनिक, खून साफ करने की दवा, हड्डी मजबूत की दवा शामिल है. इन सभी दवाओं पर मूल्य भी अंकित है और इनके एक्सपायर होने में भी समय बाकी है.