देवघर:सावन की आज सातवीं सोमवारी है. मलमास खत्म होने के बाद की पहली सोमवारी है. इस मौके पर देवघर में कांवरियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. उनकी कतार 10 किलोमीटर के पार है. रविवार देर रात ही कांवरियों की कतार बीएड कॉलेज के पार चली गई थी. सुबह होते-होते नंदन पहाड़ तक पहुंच गई. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पुलिस की तैनाती की गई है.
श्रावण मास के दूसरे पक्ष में देवघर में उतरा कांवरियों का जन सैलाब, कांवरियों की कतार 10 किलोमीटर पार - jharkhand latest news
सावन की सातवीं सोमवारी के मौके पर कावंरियों का जनसैलाब उमर पड़ा है. जिससे पुलिस को उन्हें नियंत्रण करने में काफी मुशक्कत हो रही है. देवघर उपायुक्त विशाल सागर के द्वारा सभी की निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही है. इससे पहले उन्होंने बुलेट पर सवार होकर पूरे मेला क्षेत्र के निरक्षण किया था.
आज सोमवारी के साथ नाग पंचमी भी है, तो आज के दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है. इस मौके पर बाबा की नगरी देवघर में श्रद्धालुओं की भीड़ अत्यधिक बढ़ गई है. जिला प्रशासन जिस तरह की भीड़ की उम्मीद जता रही थी उससे काफी ज्यादा संख्या में कांवरिया पहुंचे हैं. जिसको नियंत्रण करने के लिए पुलिस काफी मुशक्कत कर रही है. देवघर उपायुक्त विशाल सागर के द्वारा सावन के 7वीं सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए मेला क्षेत्र अंतर्गत कांवरिया पथ, रुटलाइन, आवासन, पार्किंग, होल्डिंग पॉइंट, स्वास्थ्य सुविधा, यातायात व्यवस्था और विधि व्यवस्था की निगरानी आईएमसीआर (IMCR) कंट्रोल रूम से की जा रही है. साथ ही रात में बाइक पर सवार होकर पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण उन्होंने किया था.
इसको लेकर उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि ज्यादा संख्या में कांवरिया बाबाधाम में पहुंच रहे हैं और भोलेनाथ पर जल चढ़ा रहे हैं. पहले प्रत्येक सोमवार को 10 बजे तक कांवरिया नेहरू पार्क तक सीमित रह जाते थे लेकिन इस बार इनकी कतार बीएड कॉलेज तक लगी हुई है. इसमें लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. सोमवार और नाग पंचमी एक ही दिन पड़ रहा है. बैद्यनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित बताते हैं कि श्रावण मास शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. जिसे नाग पंचमी कहते हैं. नाग भगवान शिव को अति प्रिय हैं. जिस वजह से श्रावण मास में शिव अराधना के साथ नाग देवता की भी पूजा की जाती है.