रांची: विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में सावन के पवित्र महीने में श्रावणी मेले के आयोजन को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की जनहित याचिका पर हाई कोर्ट कल अपना फैसला सुनाएगी. झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में फैसला सुनाने के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.
देवघर श्रावणी मेले पर शुक्रवार को हाई कोर्ट में होगा फैसला, मुख्य न्यायाधीश की अदालत में सूचीबद्ध है याचिका - गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे
बाबा बैद्यनाथ धाम में सावन के पवित्र महीने में श्रावणी मेले के आयोजन को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की जनहित याचिका पर हाई कोर्ट कल अपना फैसला सुनाएगी.
देवघर मेले पर हाईकोर्ट का फैसला कल
बता दें, देवघर श्रावणी मेले के आयोजन की मांग को लेकर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. उस याचिका पर सुनवाई के दौरान पूर्व में अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के उपरांत फैसला सुरक्षित रखा था.