देवघर: जिले में जेएमएम की रैली में शामिल होकर लौट रहे समर्थकों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें जख्मी हुए लोगों अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी क्रम में पूर्व सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उनसे मिलकर हालचाल जाना. वहीं, सोरेन ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
हादसे में घायल कार्यकर्ताओं से मिलने अस्पताल पहुंचे हेमंत सोरेन, जताया दुःख - deoghar
जिले में जेएमएम की रैली में शामिल होकर लौट रहे समर्थकों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें जख्मी हुए लोगों अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी क्रम में पूर्व सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उनसे मिलकर हालचाल जाना. वहीं, सोरेन ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
जानकारी देते हेमंत सोरेन
बता दें कि, तड़के सारठ-पालोजोरी मार्ग पर कचुआबांक के पास जेएमएम समर्थकों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 35 से ज्यादा लोग हादसे में जख्मी हो गए. जिनमें कुछ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
घायलों से मिलने के दौरान हेमंत सोरेन के साथ पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, कोंग्रेसी विधायक बादल पत्रलेख, सुरेश शाह और डॉ संजय समेत और भी लोग मौजूद रहे.