देवघर:जिले केआर मित्रा+2 उच्च विद्यालय मेंस्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. जिला परिषद अध्यक्षा किरण कुमारी और उपविकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित इसकी शुरुआत की. इस दौरान बच्चों की सुविधा के लिए स्कूल प्रांगण में हैंडवाश वॉशरूम का शुभारंभ भी किया गया. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक टोनी प्रेम टोप्पो, एसडीओ शिक्षा विभाग भी मौजूद रहे.
देवघर में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ, बच्चों को दी गयी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी - etv news
देवघर में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई. आर मित्रा+2 उच्च विद्यालय में जिला परिषद अध्यक्षा किरण कुमारी और उपविकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर इसका शुभारंभ किया.
Published : Sep 11, 2023, 8:03 PM IST
|Updated : Sep 11, 2023, 10:45 PM IST
स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी बच्चों, शिक्षक और बीआरपी, सीआरपी को स्वच्छता शपथ दिलाया गया. साथ ही दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया गया. जिला परिषद अध्यक्षा किरण कुमारी ने बताया गया कि स्वच्छता हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हम अपने जीवन में स्वच्छता के महत्व को बचपन से समझें. ये सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हम स्वच्छता जागरूकता अभियान के माध्यम से सजग होकर स्वच्छता के अभाव में होने वाले बीमारियों से अपने बच्चों, समाज और देश को बचा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में काफी महत्व है. इसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है. हमें अपने आप को और अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सूथरा रखना चाहिए.
हर स्कूल में मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा:वहीं डॉ ताराचंद ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा जिले के प्रत्येक विद्यालय में मनाई जाएगी और प्रत्येक दिन बच्चों को स्वच्छता संबधी जानकारी और स्वच्छता के फायदे बताए जाएंगे. बच्चों को अभी से ही स्वच्छता के प्रति जागरूक कर स्वच्छता के महत्व को समझाया जा सकता है. अभी से ही बच्चे नाखून काटना, बाल काटना, जल संचयन करना, बिजली बचाना, पेड़ लगाना, वेस्ट हो रही चीजों को अपघटन, वर्मी कम्पोस्ट का कैसे प्रयोग किया जाय, इसके क्या फायदे हैं, इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकेंग. साथ ही इन सभी विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता निबंध लेखन, चित्रकारी आदि के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा.