देवघर में में छात्र-छात्राओं ने ली सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देवघरः छात्र हो या छात्रा, सेल्फ डिफेंस सभी के लिए बहुत ही जरूरी है. किसी भी मुश्किल के समय में खुद की सुरक्षा करना बेहद जरूरी है. इसी उद्देश्य से देवघर कॉलेज में एनसीसी कैडेट को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई. जिसमें भारी संख्या में छात्र और छात्राओं ने आत्मरक्षा का गुर सीखा.
इसे भी पढ़ें- रांची के पूजा पंडाल में महिलाओं और बच्चों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर, लोगों को किया गया जागरूक
36 झारखंड बटालियन एनसीसी धनबाद की ओर से देवघर कॉलेज सभागार में कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में एनसीसी कैडेट को सुरक्षा के विभिन्न मानकों की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही आत्मरक्षा के लिए विभिन्न तरह की ताइक्वांडो ट्रिक्स की ट्रेनिंग भी दी गयी. कैप्टन दिलीप कुमार झा ने बताया कि इस ट्रेनिंग कैंप के जरिए छात्र-छात्राओं को जो एनसीसी से संबंधित हैं, उन्हें खुद की सुरक्षा कैसे करनी है, इसके लिए विभिन्न ट्रिक सिखाए गए.
लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की आवश्यकता पड़ जाती है, ऐसे में बच्चियों को खुद की सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा के ट्रिक्स जानना काफी जरूरी है. एनसीसी की ओर से बेहतर प्रशिक्षकों के द्वारा छात्र छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के कई टिप्स दिये गये. इस कार्यक्रम में एनसीसी के अलावा डीएसए के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर छात्र छात्राओं और एनसीसी कैडेट ने कहा कि आज के दौर में सेल्फ डिफेंस किसी के लिए भी काफी जरूरी होता है. इस ट्रेनिंग के माध्यम से उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिला. साथ ही विपरीत परिस्थिति, अचानक आए खतरे को कैसे महसूस किया जाए और खुद को कैसे बचाया जा सके, इन तमाम चीजों को लेकर उन्हें विशेष ताइक्वांडो ट्रिक सीखने का मौका मिला. ये ट्रेनिंग भविष्य के लिए काफी अहम साबित होगा, इसके साथ ही वो अन्य छात्र-छात्राओं को भी ट्रेनिंग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.