झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में लड़की का अपहरण कर यौन शोषण, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल - झारखंड न्यूज

देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक लड़की ने ठाढ़ीदुलमपुर निवासी युवक पर अपहरण कर यौन शोषण करने का आरोप (Girl Kidnapped And Sexually Assaulted In Deoghar) लगाया है. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Girl Kidnapped And Sexually Assaulted In Deoghar
Accused In Police Custody

By

Published : Jan 9, 2023, 9:36 PM IST

देवघर:देवघर जिले में अपहरण कर लड़की का यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल, सोमवार को देवघर शहर के कुंडा थाना में एक युवती ने अपहरण कर यौन शोषण करने के मामले में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज (Girl Kidnapped And Sexually Assaulted In Deoghar) करायी है. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. लड़की का अपहरण कर यौन शोषण का आरोप कुंडा थाना क्षेत्र के निवासी ऋत्विक मेहरा उर्फ बबन दास पर लगाया गया है.

ये भी पढे़ं-देवघरः भरोसा जीतकर बच्चे का किया अपहरण, बिहार से अपराधी गिरफ्तार

12 नवबंर 2022 को किया था लड़की का अपहरणःमामले में युवती ने पुलिस को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि 12 नवंबर 2022 को ऋत्विक मेहरा उर्फ बबन दास ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया था. उसके बाद उसे अपने घर में रख कर लगातार यौन शोषण करता (Continued Sexual Abuse At Home) रहा. इस मामले को लेकर उसके पिता ने थाना में आवेदन देकर उस वक्त शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत देने के बाद आरोपी ने लड़की को जान से मारने की धमकी दी थी. कहा था कि तुम थाना जाकर मेरे खिलाफ कुछ नहीं बोलना और अपने घर जाने से इनकार कर देना, नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना. उस समय लड़की ने वैसा ही किया जैसा आरोपी ने कहा था. उसके बाद जब दुबारा लड़की आरोपी के घर गई तो आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगा. लड़की ने इसकी जानकारी अपने घर वालों से की. जिसके बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना कुंडा थाना को दी.

पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी कर लड़की को किया बरामदः मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस लड़की के मां-बाप को लेकर आरोपी के घर पहुंच गई और दोनों को पकड़ कर थाना ले आयी. जिसके बाद लड़की ने विस्तार से पुलिस को पूरे मामले की (Girl Kidnapped And Sexually Assaulted In Deoghar) जानकारी दी. लड़की के द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अब यह पता करने में जुट गई है कि लड़की का अपहरण करने में किन लोगों ने आरोपी का साथ दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details