झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गैस सिलिंडर में आग लगने से दो बच्चे समेत चार लोग झुलसे, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा - Deoghar news

देवघर में आग की घटना सामने (fire in LPG cylinder in Deoghar) आई है. नगर थाना क्षेत्र के काली राखा मोहल्ले में रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलसे हैं. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Four people of same family scorched due to fire in LPG cylinder in Deoghar
देवघर

By

Published : Jul 4, 2022, 11:33 AM IST

देवघरः गैस सिलिंडर में आग लगने से चार लोग झुलस (Four people of same family scorched) गए. सुबह में खाना बनाने के दौरान हादसा हुआ जिसमें ये आग की घटना सामने आई. इस आग से घर का ज्यादातर सामान जलकर खाक हो गया है. आग में झुलसने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- रांची के पंडरा में लकड़ी दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

शहर के काली रखा मोहल्ला में गैस सिलेंडर में आग लगने (family scorched due to fire in LPG) की वजह से एक ही परिवार के 2 बच्चे सहित 4 लोग झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि सुबह में खाना बनाने के दौरान हादसा हुआ और अचानक घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई. इस आग से कोई अनहोनी ना हो इसके लिए परिजनों ने मिलकर गैस में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया. इस बीच घर में रखे अन्य सामानों में भी आग पकड़ ली. जिसके बाद विकराल आग की चपेट में आने से पति, पत्नी और उनके दो बच्चे आग गए. जिससे वो सभी बुरी तरह से झुलस गए.

आग में झुलसा परिवार

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर सभी को पास में ही स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उन सभी का इलाज किया जा रहा है. विक्की रजक टोटो चलाकर अपना जीवन यापन करते हैं. इस घटना में पूरे परिवार के झुलसने से अब इनके सामने आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गई है. उनके समुचित इलाज के लिए इन्हें आर्थिक मदद की सख्त आवश्यकता है. जिला के समाजसेवी अगर मदद के लिए आगे आएं तो इस पीड़ित परिवार की जिंदगी फिर से संवर सकती है. हालांकि आग लगने की वजह से इनके घर में रखे अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details