देवघर: कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन की स्थिति में लोग घरों में बंद हैं. खाने-पीने की चीजों को खरीदने के लिए लोगों को घरों से निकलना पड़ता है. इस स्थिति में अनाज की कमी नहीं हो और गरीबों की मदद की जा सके, इसके लिए जिला प्रशासन ने एक पहल की है.
जिले के दो अनुमंडल देवघर और मधुपुर में फूड ग्रेन बैंक बनाया गया है, जो देवघर के इंडोर स्टेडियम और दूसरा मधुपुर में अग्रसेन भवन में होगा. इसे लेकर जिला प्रशासन ने जिले के लोगों से घरों से नहीं निकलने की अपील करते हुए अनाज देने की बात कही है, जिसकी पूरी देखरेख एसडीएम करेंगे.