देवघर: झारखंड को चावल के उत्पादन के लिए कृषि कर्मण अवार्ड मिलने से किसानों में भी काफी खुशी का माहौल है. इस नए माहौल में देवघर में किसान अब राज्य को दलहन और तिलहन के लिए कृषि कर्मण अवार्ड की उम्मीद लगाए हुए है और उसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
अच्छी फसल उगाने की कोशिश
चावल उत्पादन की श्रेणी में झारखंड को कृषि कर्मण पुरस्कार 2016-17 में मिला. पुरस्कार मिलने से उत्साहित देवघर के किसान अब दलहन और तिलहन श्रेणी में भी राज्य को यह पुरस्कार दिलाने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं. किसानों की ओर से कृषि के आधुनिक तकनीक सहित उत्तम किस्म के बीज के सहारे दलहन की अच्छी फसल उगाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-मकर संक्रांति को लेकर सजा तिलकुट का बाजार, गया के नहीं हजारीबाग जिला के कारीगर तैयार कर रहे हैं तिलकुट