झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: प्रसूता की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर लापारवाही का आरोप - Deoghar News

देवघर में देर रात एक निजी नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर तोड़-फोड़ किया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से प्रसूता की जान गई है. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है.

हंगामा करते परिजन

By

Published : Aug 31, 2019, 9:59 AM IST

देवघर:जिले के जसीडीह इलाके में देर रात एक निजी अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की गई. बवाल एक गर्भवती महिला की मौत के बाद किया गया. जानकारी के अनुसार, प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद बिहार के जमुई जिले की रहने वाली महिला की उसके परिजनों ने जसीडीह स्थित अल्फांसो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था. परिजनों के अनुसार अस्पताल की लापरवाही से महिला की जान गई है.

देखें पूरी खबर

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती करने के बाद से ही आपतकाल कर्मियों का रवैया संदेहास्पद लग रहा था, बावजूद इसके महिला की सुरक्षित डिलीवरी के लिए उसे अस्पताल में ही रखा गया, लेकिन अचानक अस्पताल की नर्स जब सिर्फ बच्चा लेकर बाहर आयी तो परिजनों को शक हुआ.

ये भी देखें- इंजीनियर निकला साइबर अपराधी, साइबर क्राइम करते दस गिरफ्तार

उसके बाद परिजन जब प्रसूता के बारे जानने की कोशिश की तो अस्पतालकर्मी छिपाने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद परिजनों का सब्र टूट गया और वह हंगामा करने लगे दिया. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया. अस्पताल प्रबंधन ने सफाई देते हुए अपनी तरफ से किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details