देवघर:जिले के जसीडीह इलाके में देर रात एक निजी अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की गई. बवाल एक गर्भवती महिला की मौत के बाद किया गया. जानकारी के अनुसार, प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद बिहार के जमुई जिले की रहने वाली महिला की उसके परिजनों ने जसीडीह स्थित अल्फांसो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था. परिजनों के अनुसार अस्पताल की लापरवाही से महिला की जान गई है.
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती करने के बाद से ही आपतकाल कर्मियों का रवैया संदेहास्पद लग रहा था, बावजूद इसके महिला की सुरक्षित डिलीवरी के लिए उसे अस्पताल में ही रखा गया, लेकिन अचानक अस्पताल की नर्स जब सिर्फ बच्चा लेकर बाहर आयी तो परिजनों को शक हुआ.