झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिवलोक परिसर में भक्त करेंगे देवघर और संथाल दर्शन, कलाकृतियों के माध्यम से जान पाएंगे सरकार के काम

देवघर श्रावणी मेला को लेकर शिवलोक परिसर में देवघर दर्शन के थीम पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में देवघर और संथाल के भूत, भविष्य और वर्तमान को दिखाया जाएगा.

तैयार हो रही कलाकृति

By

Published : Jul 13, 2019, 5:15 PM IST

देवघर: 17 जुलाई से शुरू होने वाले प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर तैयारी जोरों पर है. इसी क्रम में झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा देवघर दर्शन के थीम पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें श्रद्धालु, देवघर और संथाल से जुड़ी पौराणिक, भविष्य और वर्तमान को जान पाएंगे, साथ ही चीजों को कलाकृति के माध्यम से देख पाएंगे, जो काफी अलौकिक और मनमोहक होगा.

वीडियो देखें

ये भी देखें-रांची पहुंचे BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, विधानसभा चुनाव को लेकर देंगे 'गुरुमंत्र

शिवलिंग से लेकर वीर सपूतों तक की होगी कलाकृति


झारखंड सरकार द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालु कलाकृतियों के माध्यम से सरकार की चल रही विकास कार्य सहित संथाल परगणा के पौराणिक इतिहास को जान पाएंगे. इसके साथ-साथ रावण द्वारा स्थापित शिवलिंग, संथाल के वीर सपूतों की बलिदान की कहानी से लेकर त्रिकुट पर्वत और तपोवन पर्वत से जुड़ी रावण की मान्यताओं की कलाकृतियों भी तैयार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details