झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना को हराने में दिन-रात जुटे निगम के कर्मचारी, सेनिटाइजर का किया जा रहा छिड़काव - देवघर में कोरोना वायरस का कहर

कोरोना जैसी महामारी के दौर में देवघर के नगर निगम कर्मचारी अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं, इनका साथ वार्ड पार्षद भी दे रहे हैं. बता दें कि शहर में जगह-जगह सेनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है.

Employees of Corporation engaged in cleaning the city of Deoghar
देवघर शहर की सफाई में जुटे निगम के कर्मचारी

By

Published : Apr 2, 2020, 1:26 PM IST

देवघर: कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सभी अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान जिले के नगर निगम भी शामिल हैं. वहीं, निगम के कर्मचारियों की तरफ से शहर की सफाई की जा रही है, जगह-जगह सेनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है.

देवघर शहर की सफाई में जुटे निगम के कर्मचारी

नगर निगम की तरफ से सभी वार्डो की एक सूची बनाकर बारी-बारी से सभी वार्डो में फॉगिंग भी की जा रही है. खास बात है कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रात 11 बजे के बाद से कूड़ा उठाव का काम इनके जरिए शुरू किया जाता है और सुबह 4 बजे तक पूरे शहर को साफ कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं

बहरहाल,नगर निगम के इन कर्मचारियों के अनुसारअगर सभी का साथ मिला तो कोरोना हारेगा और हमारी जीत होगी. वार्ड पार्षदों की तरफ से भी नगर निगम कर्मियों को रात्रि सेवा में इनके काम में पूरा सहयोग किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details