देवघरः झारखंड विधानसभा के लिए हो रहे मतदान में ज्यादा से ज्यादा वोटरों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. महिलाओं को बूथ तक पहुंचाना अब भी टेढ़ी खीर साबित हो रही है. ऐसे में देवघर में चुनाव आयोग ने अपने स्वीप कोषांग से कुकिंग फेस्टिवल का आयोजन किया है.
यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: सरायकेला-खरसावां में वोटिंग जारी, ग्रामीण वोटरों में दिख रहा काफी उत्साह
महिलाओं को जागरूक करना मकसद
चुनाव आयोग ने अपने स्वीप कोषांग के माध्य्म से एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसका मकसद महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मतदान केंद्र तक पहुंचना है. इस कार्यक्रम को कुकिंग फेस्टिवल का नाम दिया गया है और स्वीप कोषांग इसे महिला सप्ताह के रूप में मना रहा है. चुनाव कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में जुटे जिले के अधिकारियों ने कहा कि महिलाएं मतदान में ज्यादा रुचि नहीं दिखलाती हैं लिहाजा, इस तरह के आयोजन के जरिए उन्हें न सिर्फ मतदान के महत्व को लेकर जागरूक किया जा रहा है बल्कि, अपने मताधिकार के इस्तेमाल को लेकर भी प्रेरित किया जा रहा है.