झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में महिलओं के लिए 'कुकिंग फेस्टिवल' का आयोजन, मतदान केंद्र तक लाने के लिए अनोखी पहल - चुनाव आयोग ने महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखा कदम

देवघर में चुनाव आयोग ने महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखा कदम उठाया है. चुनाव आयोग ने अपने स्वीप कोषांग के माध्य्म से एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसका मकसद महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मतदान केंद्र तक पहुंचना है.

देवघर में महिलओं के लिए 'कुकिंग फेस्टिवल' का आयोजन, मतदान केंद्र तक लाने के लिए अनोखी कवायद
कुकिंग फेस्टिवल

By

Published : Dec 7, 2019, 7:09 PM IST

देवघरः झारखंड विधानसभा के लिए हो रहे मतदान में ज्यादा से ज्यादा वोटरों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. महिलाओं को बूथ तक पहुंचाना अब भी टेढ़ी खीर साबित हो रही है. ऐसे में देवघर में चुनाव आयोग ने अपने स्वीप कोषांग से कुकिंग फेस्टिवल का आयोजन किया है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: सरायकेला-खरसावां में वोटिंग जारी, ग्रामीण वोटरों में दिख रहा काफी उत्साह

महिलाओं को जागरूक करना मकसद

चुनाव आयोग ने अपने स्वीप कोषांग के माध्य्म से एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसका मकसद महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मतदान केंद्र तक पहुंचना है. इस कार्यक्रम को कुकिंग फेस्टिवल का नाम दिया गया है और स्वीप कोषांग इसे महिला सप्ताह के रूप में मना रहा है. चुनाव कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में जुटे जिले के अधिकारियों ने कहा कि महिलाएं मतदान में ज्यादा रुचि नहीं दिखलाती हैं लिहाजा, इस तरह के आयोजन के जरिए उन्हें न सिर्फ मतदान के महत्व को लेकर जागरूक किया जा रहा है बल्कि, अपने मताधिकार के इस्तेमाल को लेकर भी प्रेरित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details