देवघर: जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा है. लेकिन फिर भी कुछ लोग लगातार इसका उल्लंघन कर रहे हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है.
जिले में कुछ एनजीओ, विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता के अलावा भी कई सामाजिक संगठन लोगों के बीच जाकर सेनेटाइजर, मास्क के अलावा भी कई सामान बांट रहे हैं. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इसे लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय ने संज्ञान लिया है.
उपायुक्त ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि बहुत सारे एनजीओ, संस्थान, विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता के अलावा भी कई संगठन जिला प्रशासन को बिन बताए लोगों के बीच सामान बांट रहे हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है, जो लॉकडाउन का उल्लंघन है.
इसे भी पढे़ं:-देवघर में बेवजह घूम रहे लोगों को मिली 'ऑन द स्पॉट' सजा, बीच सड़क पुलिस ने कराई उठक-बैठक
उपायुक्त नैंसी सहाय ने देवघर जिला के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि, यदि कोई व्यक्ति या संस्था के जरिये लोगों के बीच मास्क, सेनेटाइजर या अन्य सामान बांट रहे हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. इसके अलावा भी उन्होंने जिले के सभी अधिकारी और पदाधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया है.