झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर के धनंजय खवाड़े कंघी से निकालते हैं धुन, इनके छठ गीत सुनकर हो जाएंगे आप भी मुरीद - Dhananjay Khawade of Deoghar

झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. एक ओर झारखंड का दिवस नायक इंडियन आयडल में अपनी आवाज से लोगों को अपना दिवाना बना रहा है तो देवघर में एक ऐसी प्रतिभा है जो कंघी से धुन निकालकर लोगों को अपना मुरीद बना रहे हैं.

धनंजय खवाड़े

By

Published : Oct 31, 2019, 3:05 AM IST

Updated : Oct 31, 2019, 6:11 PM IST


देवघर:झारखंड-बिहार के शहर से लेकर गांव तक में छठ बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. छठ जिसे आस्था को लोकपर्व कहा जाता है, गुरूवार से इसकी शुरूआत हो चुकी है और इसके साथ ही शुरू हो चुकी है छठ गीतों की धूम. इस छठ के अवसर पर ईटीवी भारत आपको देवघर के एक ऐसे कलाकार धनंजय खवाड़े उर्फ टुन्नू से मिलाने जा रहे हैं, जो बिल्कुल ही अनोखे हैं.

सुनें उनकी धुन

ये भी पढ़ें: झारखंड के लाल ने किया कमाल, इंडियन आइडल सीजन 11 में बिखेरा जलवा


कंघी से निकालते हैं धुन
छठ गीत जो आत्मा को तृप्त करते हुए अपनी लोक संस्कृति, परंपरा की याद दिलाते हैं. यूं तो इन छठ गीतों को आपने पवन सिंह, शारदा सिन्हा, अनुराधा पौडवाल जैसे कई कलाकारों की आवाज में सुना होगा. लेकिन देवघर के धनंजय खवाड़े वो कलाकार हैं जो अपनी आवाज से नहीं बल्कि अपनी धुन से लोगों को अपना दिवाना बनाते हैं. धनंजय खवाड़े वो कलाकार हैं जो मात्र कंघी और छोटे से कागज के दुकड़े से ऐसी धुन निकालते हैं कि जिसके आगे आपको और किसी वाद्य यंत्र की शायद ही जरूरत हो. उनकी यह प्रतिभा उनके लगातार प्रयास और अभ्यास का परिणाम है. आज अपने इसी प्रतिभा के कारण वे शहर के एक जाने-पहचाने नाम बन चुके हैं, जो उनकी धुन सुन लेता है. वही उनका मुरीद बन जाता है.

Last Updated : Oct 31, 2019, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details