झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः साल 2021 के पहले सोमवारी में बाबा मंदिर में उमड़े भक्त, कोरोना से निजात पाने की दुआ मांगी

देवघर के बाबा मंदिर में साल 2021 के पहले सोमवार को भक्तों ने बाबा की विधि विधान से पूजा अर्चना की. इस दौरान श्रद्धालुओं ने देशव्यापी कोरोना संक्रमण से निजात पाने की दुआ मांगी. हालांकि खरमास होने के कारण श्रद्धालुओं की अपेक्षित भीड़ नहीं पहुंची.

बाबा मंदिर
gathered crowd insomwar

By

Published : Jan 4, 2021, 1:20 PM IST

देवघर: साल 2021 के पहले सोमवारी को बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गए. 2021 की आज पहली सोमवारी है. पहली जनवरी को बाबा मंदिर में लगभग 50 हजार श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे और उसी के मद्देनजर साल की पहली सोमवारी को देखते हुए बाबा मंदिर में जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.

बाबा मंदिर में उमड़े भक्त.

भक्त सुबह से ही बाबा मंदिर में अर्घा सिस्टम के माध्यम से दर्शन पूजा कर रहे हैं. वहीं बाबा मंदिर में ज्यादातर श्रद्धालु बिहार, बंगाल और झारखंड से पहुंचे. श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पवित्र कामना ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना कर देशव्यापी कोरोना संक्रमण से निजात पाने की प्रार्थना की. खासकर सोमवार का दिन बाबा भोले के लिए विशेष होने के कारण लोग पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में सभी लोगों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन: स्वास्थ्य मंत्री

बहरहाल, जिला प्रशासन की ओर से भारी भीड़ होने के अनुमान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हालांकि खरमास होने के कारण श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ नहीं पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details