झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर खुदरा दुकानदारों ने किया प्रदर्शन , कहा-सरकार वापस ले बाजार समिति शुल्क

बाजार समिति शुल्क के विरोध में बुधवार को खुदरा दुकानदारों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान दुकानदारों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बाजार समिति शुल्क वापस लेने की मांग की.

deoghar-retail-shopkeepers-demonstration
बाजार समिति शुल्क के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Apr 20, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 5:50 PM IST

देवघर: देवघर बाजार समिति के शुल्क के विरोध में खुदरा दुकानदार संघ ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान झारखंड सरकार के खिलाफ खुदरा दुकानदारों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बाजार समिति शुल्क वापस लेने की मांग की.

ये भी पढ़ें-cryptocurrency updates:बिटकॉइन की कीमत में तेजी, इथेरियम में उछाल

देवघर के खुदरा दुकानदारों ने लक्ष्मी बाजार के बाहर खुदरा दुकानदार संघ के बैनर तले काला झंडा एवं काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. दुकानदार कृषि विपणन बिल के विरोध में थे. उन्होंने सरकार से मांग की कि कृषि बाजार समिति शुल्क को वापस लिया जाए. उनका कहना है कि एक दुकानदार पर सरकार कितने तरह का शुल्क लेगी. लोगों को महंगाई से राहत दे. दुकानदारों ने खुदरा दुकानदार एकता संघ जिंदाबाद के नारे भी लगाए. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

संथाल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आलोक मलिक ने बताया कि आज सभी व्यवसाय बाजार समिति शुल्क बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे हैं. विरोध की पहले कड़ी में बुधवार को थोक मंडी लक्ष्मी बाजार में काला बिल्ला और काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. मलिक ने कहा कि सरकार विरोध को संज्ञान में लेकर बाजार समिति शुल्क को वापस नहीं लेती तो आगे और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

आलोक मलिक ने कहा कि 2015 में जो नियम बनाए गए थे, इसके बाद उद्योगों का विस्तार शुरू हुआ. पहले 15 राइस मिल हुआ करती थीं, आज 40 से ज्यादा राइस मिल हो गईं हैं. इस शुल्क के वृद्धि होने से किसान से लेकर व्यवसायी तक प्रभावित होंगे और कीमतें भी बढ़ेंगी. ऐसे में सरकार को इस विरोध को संज्ञान में लेते हुए बाजार समिति शुल्क को वापस लेना चाहिए.

Last Updated : Apr 20, 2022, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details