झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े 3 बदमाश, हथियार के दम पर करते थे जमीन पर कब्जा - देवघर समाचार

देवघर पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश हथियार के दम पर जमीन पर कब्जा करते थे.

Deoghar police
तीन बदमाश

By

Published : Nov 19, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 5:21 PM IST

देवघरः दूसरों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले तीन बदमाश देवघर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. इन तीनों बदमाशों को डढ़वा नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-शिकंजे में दुष्कर्मी शिक्षकः यौन शोषण से गर्भवती नाबालिग का प्रसव के दौरान मौत, पत्नी के साथ मिलकर जला दी लाश

एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि जसीडीह थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि डढ़वा नदी पुल के पास कुछ लोग हथियार के साथ घूम रहे हैं. उनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी, हो सकता है कि वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हो.

सुनिए एसडीपीओ पवन कुमार ने क्या कहा

इस सूचना के आलोक में जसीडीह थाना प्रभारी ने टीम के साथ जाकर तीन बदमाशों को धर दबोचा. बदमाशों के पास एक लोडेट पिस्टल, एक मैगजीन, 2 कारतूस और 2 बाइक बरामद की गई है.

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ये बदमाश जमीन पर अवैध कब्जा करते हैं. हथियार के दम पर डरा धमकाकर जमीन हड़प लेते हैं. बहरहाल, तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया. अदालत ने तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Nov 19, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details