झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर पटना ईएमयू ट्रेन की शुरुआत, सांसद निशिकांत दुबे ने दिखाई हरी झंडी, समारोह में बक्सर रेल हादसे के शिकार लोगों को दी गई श्रद्धांजलि - Jharkhand news

दुर्गा पूजा के अवसर पर रेलवे ने देवघर पटना ट्रेन की शुरुआत करते हुए यहां के लोगों को बड़ी सौगात दी है. इस ट्रेन के चलने से झाझा और किऊल तक ऑफिस जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. Deoghar Patna EMU train started

Deoghar Patna EMU train started
Deoghar Patna EMU train started

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 12:20 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 12:33 PM IST

देवघर विधायक और सांसद का बयान

देवघर:बाबाधाम और पटना के लोगों को रेलवे ने दुर्गा पूजा की सौगात दी है. देवघर से पटना के लिए अब ईएमयू ट्रेन की शुरुआत हो गई है. शुक्रवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास और आसनसोल डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर देवघर पटना ईएमयू को रवाना किया.

ये भी पढ़ें:Firing in Sealdah New Delhi Rajdhani Express: चलती ट्रेन में टीटीई से हुई बहस, रिटायर्ड आर्मी जवान ने चला दी गोली

देवघर से पटना के लिए ट्रेन की शुरुआत होने से लोगों में खुशी देखी गई. हालांकि बक्सर ट्रेन हादसे के कारण देवघर पटना ट्रेन का उद्घाटन समारोह बेहद सादगी के साथ किया गया. स्टेशन पर उद्घाटन से पहले शोक सभा का आयोजन भी किया गया और 2 मिनट का मौन रखा गया. बिना किसी तामझाम के इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

कार्यक्रम में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर को लगातार रेल की सौगात मिल रही है. लेकिन आम जनता को सबसे बड़ी राहत इस ट्रेन के चलने से होगी. इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने से वैसे स्थानीय लोग जो बिहार के झाझा, किऊल तक ऑफिस जाना चाहते हैं वह आराम से इस ट्रेन से जा सकते हैं. ऑफिस खत्म होने के बाद वे लोग शाम को इसी ट्रेन से वापस आ सकते हैं. इसके अलावा गरीब जनता को इस ट्रेन से काफी सुविधा मिलेगी. इस ट्रेन के परिचालन होने से आम जनता को काफी राहत होगी. खासकर दुर्गा पूजा में आवागमन के लिए यह सबसे बेहतर लोकल ट्रेन होगी.

वहीं, देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री लगातार देवघर को सौगात दे रहे हैं. यह लोगों को दुर्गा पूजा की सबसे बड़ी सौगात है. रेलवे ने सांसद और जनता के आग्रह पर झाझा-पटना ईएमयू का विस्तारीकरण करते हुए देवघर पटना ईएमयू की शुरुआत की है. जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

Last Updated : Oct 13, 2023, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details