देवघर: सदर अस्पताल में देवघर विधायक नारायण दास की सास की इलाज़ के दौरान मौत हो गई. हृदय रोग संबंधी शिकायत के साथ उन्हें मौत से लगभग ढाई घंटे पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वहीं, विधायक ने सदर अस्पताल प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है. विधायक के अनुसार, काफी अनुरोध के बाद उन्हें ICU में भर्ती नहीं किया गया. आइसीयू के बदले दूसरी जगह भर्ती तो कर लिया गया, लेकिन ऑक्सीजन का जो सिलिंडर उन्हें लगाया गया था, उसमें ऑक्सिजन थी ही नहीं.
विधायक ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए उनकी सास को जान से मारने का आरोप चिकित्सकों पर लगाया है. घटना से सदर अस्पताल में काफी हंगामे के बाद देवघर के एसडीओ, एसडीपीओ और कई पदाधिकारी पहुंचे. पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद एसडीओ के अनुसार भी लापरवाही की पुष्टि की गई है. कार्रवाई की बात की जा रही है.
बहरहाल, स्थानीय विधायक नारायण दास की सास की मौत की खबर उपायुक्त नैंसी सहाय को मिलने के बाद वे भी सदर अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने अपने पदाधिकारी से विस्तृत जानकारी ली और कहा है जो भी दोषी है उनपर कार्रवाई की जाएगी.