देवघर: जिले के देवीपुर में निर्माणाधीन एम्स भवन का कार्य प्रगति पर है और अब जल्द ही एम्स के आयुष भवन में परामर्श सेवा शुरू की जाएगी. इसे लेकर शनिवार को देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एम्स पहुंचे और एम्स डायरेक्टर सौरभ वार्ष्णेय और निर्माण कंपनी एनबीसीसी के साथ बैठक कर निर्माण कार्य की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें-देवघर एम्स की ओपीडी सेवा शुरू, डीसी ने किया उद्घाटन
परामर्श सेवा शुरू
मौके पर डीसी ने कहा कि सोलर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कार्य किया जाय, ताकि प्रदूषण से बचा जा सके. फिलहाल देवीपुर सीएचसी में ओपीडी के माध्यम से परामर्श सेवा शुरू कर दी गई है. इसे लेकर शनिवार को समन्वय बैठक आयोजित की गई. एम्स के डायरेक्टर सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि भवन हैंड ओवर होते ही सभी उपकरणों को इंस्टॉल करने में दो से तीन हफ्ते लगेंगे. पूरी उम्मीद है कि अप्रैल के अंत तक इसकी शुरुआत की जाएगी. बस इंतजार है तो भवन हैंड ओवर करने की. कुल मिलाकर अब जल्द ही एम्स में लोग इलाज करा पाएंगे, जिससे संथाल परगना सहित बिहार-बंगाल के लोग भी यहां स्वास्थ्य लाभ ले पाएंगे.
प्रगति पर है एटीसी टावर का कार्य