झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरवासियों के लिए खुशखबरी, गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में दिखेगी बाबा बैद्यनाथ मंदिर की झांकी - झारखंड न्यूज

इस वर्ष दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में बाबा बैद्यनाथ मंदिर की झांकी (Deoghar Baidyanath Temple Tableau) आकर्षण का केंद्र होगी. इस पर कल से काम शुरू हो जाएगा. झारखंड से बाबा बैद्यनाथ मंदिर की झांकी के अलावा पाइका नृत्य को भी शामिल किया गया है.

Deoghar Baidyanath Temple Tableau
Baidyanath Temple Deoghar

By

Published : Jan 9, 2023, 5:08 PM IST

देवघर: देवघरवासियों के लिए खुशखबरी है. इस साल देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के परेड में बाबा बैद्यनाथ मंदिर की झांकी दिखने (Deoghar Baidyanath Temple Tableau) वाली हैं. झारखंड से इस बार बाबा बैद्यनाथ मंदिर की झांकी को स्वीकृति मिली है. बता दें की झांकी को आकर्षक बनाने के लिए कलाकारों की टीम दिल्ली निकल चुकी है. दिल्ली में 26 जनवरी की परेड में बाबा मंदिर की झांकी के साथ पाइका नृत्य भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा.

ये भी पढे़ं-नववर्ष को लेकर उमड़ी बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, शीघ्रदर्शनम के लिए लंबी कतार

नोडल पदाधिकारी रांची के डीपीआरओ को बनाया गयाः झांकी की तैयारी के लिए रांची के डीपीआरओ डॉ प्रभात शंकर को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. डॉ प्रभात शंकर की देखरेख में इस झांकी तैयार की जाएगी. डॉ प्रभात शंकर कि माने तो मंगलवार से झांकी निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. बाबा बैद्यनाथ मंदिर की झांकी इस बार गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade In Delhi) में नंबर वन आए इसके लिए उत्कृष्ट कारीगर काम करने वाले हैं. बाबा मंदिर की झांकी निर्माण में सभी बारीकियों का ध्यान रखा जाएगा. एक-एक चीज को ध्यान में रखकर बैद्यनाथ मंदिर की झांकी को हूबहू बनाने की कोशिश होगी.

डिफेंस के सिक्योरिटी सिस्टम के अनुरूप तैयार की जाएगी झांकीःबाबा मंदिर के शिखर पर मौजूद पंचशूल (Panchshul On Peak Of Baba Mandir) सहित मंदिर निर्माण की कला शैली का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. झांकी को डिफेंस के सिक्योरिटी सिस्टम के अनुरूप तैयार किया जाना है. 24 जनवरी को राजपथ पर पाइका नृत्य के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर की झांकी का फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. उन्होंने कहा कि यह देवघर के सभी नागरिकों के लिए गर्व की बात है कि इस बार बाबा बैद्यनाथ मंदिर की झांकी परेड में शामिल की गई है. बाबा बैद्यनाथ से सभी देवघर वासी कामना करें कि सबसे उत्कृष्ट झांकी हमारे बाबा बैद्यनाथ की हो और नंबर वन का पुरस्कार हमें मिले. बाबा मंदिर 26 जनवरी के परेड में शामिल होने से देवघर आने वाले श्रद्धालुओं में बढ़ोतरी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details