देवघर: दुमका-देवघर रेलखंड पर पिछले कई घंटे से एक 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ है, लेकिन न ही रेल प्रशासन और न ही स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार रेल इंजन से कटकर अज्ञात युवक की मौत हुई है. युवक का शव रेलवे ट्रैक के बीचों बीच पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने शव को मौके पर पहुंचकर पहचानने की कोशिश की, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई.