देवघर: समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त ने समिति के द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की और कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उपायुक्त ने पूर्व के किए गए कार्यों के अलावा वर्तमान में चल रहे सभी कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए. साथ ही उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल आपूर्ति का प्रमाण पत्र जेजेएम के आईएमएस पर अपलोड करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया.
उपायुक्त ने की जिला जल एवं स्वच्छता समिति की योजनाओं की समीक्षा, कार्यों में धीमी प्रगति पर पदाधिकारियों को लगायी फटकार
देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति के कार्यों की धीमी प्रगति को लेकर पदाधिकारियों को फटकार लगायी और जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही कचरा प्रबंधन और शौचालय निर्माण के कार्यों को पूरा कराने का निर्देश दिया. DC reviewed water and sanitation committee plans.
Published : Oct 13, 2023, 9:05 PM IST
कचरा प्रबंधन के कार्यों से अवगत हुए उपायुक्तःइस दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत देवघर जिले के वैसे ओडीएफ गांव जिसने ठोस या तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को लागू करते हुए खुले में शौच मुक्त की स्थिति को बरकरार रखने की जानकारी ली और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की दिशा में किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
गोवर्धन योजना की ली जानकारीःउपायुक्त ने बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि पंचायत और प्रखंड स्तर पर अभियान चलाकर शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों का ग्राम सभा के माध्यम से चयन कर शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कराएं. समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने गोवर्धन योजना के तहत जिले में किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया. साथ ही प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की मशीन और उपकरण का जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय कराने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया.