झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

युवाओं को वोटर लिस्ट से जोड़ने के लिए कॉलेजों में लगेगा विशेष कैंप, मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम पर डीसी की बैठक - झारखंड न्यूज

देवघर में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीसी सह जिला निर्वाचल पदाधिकारी ने बैठक की. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए जिले के सभी कॉलेजों में विशेष कैंप लगाया जाएगा.

DC meeting regarding special brief revision program of voter list in Deoghar
देवघर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2023, 6:14 PM IST

देवघरः जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी. इसमें जिले के सभी महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए जिले के सभी कॉलेजों में विशेष कैंप लगाने का निर्देश उपायुक्त की ओर से दिया गया.

इसे भी पढ़ें- Dumka News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दुमका में डोर-टू-डोर किया मतदाताओं का सत्यापन, मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की

इस दौरान उपायुक्त ने जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संचालन से जुड़ी जानकारियों से सभी को अवगत कराया. इस बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं को वोटर लिस्ट से जोड़ने व उन्हें जागरूक करने के उदेश्य से कॉलेजों में कैंप लगाये जाएंगे.

साथ ही उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि जिले में अभी बीएलओ के माध्यम से बूथों पर कैंप लगाकर ऑफलाइन के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. ऐसे में ऑफलाइन माध्यम के अलावा घर बैठे Voter Helpline App के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरकर मतदाता सूची से अपना नाम जुड़वा सकते हैं. इसके अलावा उपायुक्त ने सभी कॉलेज के प्रतिनिधियों को निदेशित किया कि कॉलेज में कैंप से जुड़ी सूचना व मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी से बच्चों को पूर्व में ही अवगत करा दें. जिससे निर्धारित तिथि को कैंप आयोजित कर शत प्रतिशत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा जा सके. साथ ही उपायुक्त ने सभी कॉलेजों के उपस्थिति प्रतिनिधियों को अपने-अपने कॉलेजों में Electoral Leteracy Club को पूर्ण रूप से सक्रिय करने का निदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details