झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Last Somwari 2023: देवघर श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी को जिला प्रशासन अलर्ट, सीआरपीएफ और एनडीआरएफ उपायुक्त ने दिए कई दिशा निर्देश - बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर

श्रावणी मेला के दूसरे पक्ष के अंतिम सोमवारी को लेकर देवघर प्रशासन अलर्ट है. इसको लेकर उपायुक्त विशाल सागर ने सीआरपीएफ, एनडीआरएफ और अग्निशमन पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सेवा भाव से सभी पदाधिकारी काम करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-August-2023/_27082023182018_2708f_1693140618_234.jpg
DC Held Meeting With NDRF And CRPF Officers

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2023, 7:56 PM IST

देवघर:उपायुक्त विशाल सागर ने आगामी सोमवार और मंगलवार को श्रावणी मेला देवघर में श्रद्धालुओं की भीड़ के अलावा आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक देवघर परिसदन के सभागार में की. इस दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने सीआरपीएफ की टीम, एनडीआरएफ टीम, अग्निशमन पदाधिकारी के साथ बैठक कर बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और शिवगंगा सरोवर में किए जाने वाले इंतजाम और विभिन्न सुरक्षा बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-Deoghar News: श्रावणी मेला देवघर में अब तक 44 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, जानिए मंदिर और मेला से कितनी हुई आय

चिन्हित स्थलों पर सीआरपीएफ और एनडीआरएफ को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देशः इस दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने चिन्हित चार स्थल शिवगंगा सरोवर, शिवराम झा चौक, बाबा मंदिर के अलावा एक भ्रमणशील टीम को रूट लाइन में सक्रिय रखने का निर्देश एनडीआरएफ के कमांडेंट को दिया. वहीं मेला क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर एनडीआरएफ और सीआरपीएफ की महिला बटालियन को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को दिया. बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने रविवार रात्रि, सोमवार और मंगलवार को बाबा नगरी में जलार्पण करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के इंतजामों के अलावा सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन की टीम को आपसी समन्वय के साथ एक्टिव रहने का निर्देश दिया.

सेवा भाव से काम करने का निर्देशःउपायुक्त विशाल सागर ने बैठक के दौरान मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, केन्द्रीय बल और पुलिस बल के जवानों को निर्देशित किया कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं से सेवा-भाव और शालीनता से पेश आएं, ताकि श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें. साथ ही संपूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सभी सीसीटीवी कैमरा और आईएमसीआर कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने श्रावणी मेला की आखिरी सोमवारी को होने वाली अप्रत्याशित भीड़ को लेकर आपसी समन्वय के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एक्टिव रहने का निर्देश सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन की टीम को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details