झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिवरात्रि को लेकर DC और SP ने लिया रुट लाइन का जायजा, खराब सड़क को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

देवघर में शिवरात्रि को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. जिले की डीसी और एसपी ने बुधवार को रुट लाइन का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने रुट से संबंधित विभाग को कई दिशा-निर्देश दिए.

शिवरात्रि को लेकर DC और SP ने लिया रुट लाइन का जायजा, खराब सड़क को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
DC और SP ने लिया रुट लाइन का जायजा

By

Published : Feb 19, 2020, 8:58 PM IST

देवघरः महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशाशन ने बाबा मंदिर सहित रुट लाइन की तैयारी कर ली है. ऐसे में बुधवार को देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय और एसपी नरेंद्र कुमार सिंह सहित तमाम विभागों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से रुट लाइन का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की बासुकीनाथ धाम में पूजा, सांसद निशिकांत दुबे के बयान को बताया बेतुका

सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम

इस दौरान केकेएन स्टेडियम से बस स्टैंड होते हुए बाजला चौक से टावर चौक और बाजार होते हुए बाबा मंदिर तक पैदल मॉक ड्रिल कर वैसे जगहों को चिन्हित किया गया जहां से बारात रुट में परेशानी हो सकती है. बिजली की तार, नाला या फिर खराब सड़क के विभाग के पदाधिकारियों को जल्द दुरुस्त करने का दिशा-निर्देश भी दिए गए.

बहरहाल, बाबा मंदिर में भी सभी मंदिरों का रंग रोगन के साथ सभी तैयारियां कर ली गई हैं. वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए और शिव बारात में भारी संख्या में पुलिस पदाधिकरी मौजूद रहेंगे. जिसमें एटीएस, बम डिस्पोजल दस्ता, डॉग स्क्वायड, क्यूआरटी टीम, एनडीआरएफ जैसे सभी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details