देवघर: देवघर में मेधा डेयरी द्वारा आयोजित दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 25 जनवरी को आयोजित की गई. यह प्रतियोगिता तीन वर्गों, पुरुष, महिला और वरिष्ठ नागरिक में विभाजित कर आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मिल्क फेडरेशन के प्रबंधन निदेशक सुधीर कुमार सिंह उपस्थित थे.
ये भी पढे़ं-जरमुंडी प्रखंड में दही खाओ प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता को कृषि मंत्री ने किया पुरस्कृत
ग्राहकों को जागरूक करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजनः प्रबंधन निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता मुख्य रूप से अपने ग्राहकों में सहकारी डेरियों द्वारा प्रदान किए जा रहे ताजा और सेहतमंद उत्पादों का अधिक मात्रा में उपयोग करने के लिए जागरुकता फैलाने के लिए कर रहे हैं. मेधा डेयरी द्वारा जो भी दूध की आपूर्ति की जाती है वह यहां के पशुपालकों के द्वारा उत्पादित हैं. यदि कोई ग्राहक मेधा डेयरी का कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है उसमें से हमें प्रत्येक एक रुपए में लगभग 80 पैसा यहां के किसानों को दूध मूल्य, मूल्यांतर, बोनस आदि के रूप में भुगतान करते हैं.
ग्राहकों को गुणवत्ता युक्त मिल्क प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धःजहां एक तरफ हम अपने उत्पादकों को लाभकारी मूल्य देने के लिए प्रतिबद्ध हैं तो दूसरी ओर अपने ग्राहकों को शुद्ध, ताजा और गुणवत्ता युक्त दूध और दूध उत्पाद उपलब्ध करवाने के भी प्रतिबद्धता से कार्य करते हैं. कार्यक्रम के प्रारंभ में हब इंचार्ज मिलन मिश्रा ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने ग्राहकों को मेधा डेयरी की गुणवत्ता के प्रति विश्वास दिलाते हैं कि यह डेयरी द्वारा उत्पादित दूध और उत्पाद गुणवत्ता के उच्च मानक का है.
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों में दिखा गजब का उत्साहःवहीं इस दौरान दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में भी काफी उत्साह दिखा. सभी ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया. जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को विभाग के तरफ से उपहार भी दिया गया. मौजूद लोगों ने मेधा डेयरी की इस पहल की काफी प्रशंसा की.