झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइबर अपराधी एक मैसेज से ऐसे खाली कर देते हैं अकाउंट, देवघर में चार शातिर गिरफ्तार - फर्जी बिजली अधिकारी

अगर आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से मैसेज आता है तो सावधान हो जाएं. इन दिनों साइबर अपराधी नए तरीके से ठगी कर रहे हैं, जिसमें वे लोगों को बिजली अधिकारी बनकर मैसेज करते हैं. उसके बाद बिजली उपभोक्ता को तुरंत अपने झांसे में लेकर उनके अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं. देवघर में ऐसे ही मामले में 4 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.

cyber criminals arrested in Deoghar
cyber criminals arrested in Deoghar

By

Published : Aug 24, 2022, 7:56 PM IST

देवघर: बाबनगरी देवघर में साइबर अपराध (Cyber Crime in Deoghar) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बिजली बिल वसूली के नाम पर साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने चार साइबर अपराधी को मोहनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है (Cyber Criminals Arrested in Deoghar). इन दिनों साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका निकाला है, जिसमें वे बिजली बिल बकाया होने का मैसेज भेजते हैं और उस नंबर पर उपभोक्ताओं के फोन करने पर बड़े आसानी से उनके अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं.

इसे भी पढ़ें:झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, लोगों से ठगी करने की कोशिश

चार शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार:देवघर साइबर थाना पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र से ऐसे ही मामले में 4 शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पूरी जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया की ये सभी शातिर हैं, जो लगातार फर्जी बिजली अधिकारी बन लोगों को ठग रहे थे. इतना ही नहीं इन लोगों द्वारा विभिन्न तरह का ऐप डाउनलोड करवाकर या कैशबैक का लालच देकर ठगी की जाती रही है. पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल और 13 सीम बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी ले रही है.

साइबर अपराधी कैसे करते हैं ठगी:साइबर अपराधी उपभोक्ता को जो मैसेज करते हैं, उसमें वे अपने आप को बिजली विभाग का अधिकारी बताते हैं और बकाया बिल का भुगतान करने की बात करते हैं. जब उपभोक्ता उस नंबर पर फोन करते हैं तो साइबर अपराधी अपनी चालाकी से उनसे स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करवा लेते हैं. उसके बाद वे यूपीआई या ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर चुटकी में उनके बैंक खाते से पैसे उड़ा लेत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details