देवघरः जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. देवघर के खागा थाना क्षेत्र के कसियाडीह ओर रघुनाथपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराधियों को भोली-भाली जनता को शिकार बनाने के क्रम में रंगे हाथों धर दबोचा.
इंजीनियर निकला साइबर अपराधी, साइबर क्राइम करते दस गिरफ्तार - दस साइबर अपराधियों में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर
देवघर पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के अलावा बैंक के कर्मचारी भी शामिल है.
यह भी पढ़ें- रांचीः बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर और स्टेट बैंक का सीएसपी शामिल
पुलिस ने कुल दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन दस साइबर अपराधियों में से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो दूसरा स्टेट बैंक का सीएसपी संचालक है. देवघर पुलिस कप्तान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी, जिसने साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में सभी अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इनके पास से 35 मोबाइल, 4 सिमकार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 6 पासबुक,1 लैपटॉप, 95 हजार नकद और एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में तीन के खिलाफ ईडी को भी प्रस्ताव भेजा जाएगा.