झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बसंत पंचमी के मौके पर देवघर पहुंचे लाखों तिलकहरू भक्त, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

देवघर में माघ शुक्ल पक्ष में लगने वाले बसंत पंचमी मेला को लेकर बाबानगरी का माहौल भक्तिमय हो चुका है. माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी पर्व मनाया जाएगा. इस दौरान देवघर आने वाले भक्तों को तिलकहरू कहते हैं, जो इस समय लाखों की तादात में बाबाधाम पहुंच चुके हैं.

Crowd of devotees in Devghar on occasion of Basant Panchami
तिलकहरू भक्त

By

Published : Jan 28, 2020, 6:43 PM IST

देवघर: माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी पर्व मनाया जाएगा. इसको लेकर अभी से ही भक्त देवघर स्थित बाबा मंदिर पहुंचने लगे हैं. इस दौरान बाबा मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को तिलकहरू कहते हैं, जो इन दिनों लाखों की संख्या में बाबाधाम पहुंच चुके हैं.

देखें पूरी खबर

बसंत पंचमी के मौके पर देवघर में तिलकहरू भक्तों का आना जारी है. सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर पैदल यात्रा कर भक्त कांवर लेकर रामधुनी के साथ तिलकहरू बाबा दरबार पहुंचते हैं और बसंत पंचमी के दिन बाबा भोले को जलार्पण कर तिलक चढ़ाते हैं. इस दौरान देवघर पहुंचने वाले ज्यादातर श्रद्धालु मिथलांचल से आते हैं. जानकारी के मुताबिक मिथलांचल बाबा भोले का ससुराल है, जहां के लोग बाबा के ससुराल पक्ष के माने जाते हैं, जो देश के किसी भी कोने में बसे है, वह बसंत पंचमी के दिन बाबा भोले का तिलक चढ़ाने जरूर पहुंचते हैं. बाबा भोले का पूजा के बाद उनको तिलक चढ़ाकर होली खेलते हैं. जिसके बाद फगुआ का शुरुआत हो जाता है.

इसे भी पढ़ें- कुएं में फंसे हाथी को रेस्क्यू कर लोगों ने निकाला, गजराज ने ली राहत की सांस

बहरहाल, बाबा मंदिर में बसंत पंचमी में होने वाले तिलकहरू को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस तैनात है, ताकि मिथलांचल से आए सभी तिलकहरू सुगमता पूर्वक जलार्पण कर सके. इस दौरान बाबा मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए जलार्पण के लिए क्यू सिस्टम बनाया गया है. इन दिनों भक्तों की भीड़ बीएड कॉलेज होते हुए जलसार पार्क से फुटओवर ब्रिज तक पहुंच चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details