देवघर: देवघर के मोहनपुर प्रखंड की मेदनीडीह पंचायत के कुम्हारों ने देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री से शिकायत की थी कि गांव के कुछ दबंगों के द्वारा मिट्टी का उठाव करने नहीं दिया जा रहा (Complaint Of Preventing Potters For Lifting Soil)है. ग्रामीणों की शिकायत पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने संज्ञान लेते हुए पदाधिकारियों को मामले की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
ये भी पढे़ं-जेएसएससी मामले में झारखंड हाई कोर्ट के फैसले की होगी समीक्षा, सुप्रीम कोर्ट में करेंगे अपीलः सीएम
मिट्टी नहीं मिलने के कारण कुम्हारों को हो रही थी परेशानीः दरअसल, मेदनीडीह पंचायत के कुम्हार टोली के ग्रामीणों ने जानकारी दी थी कि मिट्टी नहीं मिलने के कारण मिट्टी के बर्तन और मिट्टी के सामान बनाने का कार्य बंद पड़ा है. अब काम की तलाश में पलायन की स्तिथि आ गई है.
मामले की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का दिया निर्देशः डीसी ने मामले में पदाधिकारियों से कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर त्वरित जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. साथ ही उन्होंने संबंधित अंचलाधिकारी को 12 घंटे के अंदर मिट्टी उठाव की व्यवस्था पूर्व की तरह सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
मिट्टी उठाव से रोकने वाले लोगों पर कार्रवाई का निर्देशः मामले इसके बाद डीसी के निर्देशानुसार पदाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व की तरह उक्त मौजा में मिट्टी उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित करा दी है. मामले में डीसी ने संबंधित थाना के थाना प्रभारी को मामले की जांच कर मिट्टी उठाव से रोकने वाले लोगों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अवगत कराने का निर्देश दिया है.
पंचायत में 100 वर्ष से रह रहे हैं कुम्हारः बताते चलें कि देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत मेदनीडीह पंचायत के ग्रामीण यहां लगभग 100 वर्ष पूर्व से रह रहे हैं. साथ ही मिट्टी का उठाव कर मिट्टी के बर्तन व अन्य सामानों का निर्माण कर अपनी आजीविका चलाते हैं.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कुम्हारों को बनाएं सशक्तः इस कड़ी में डीसी ने जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से माटी कला, लोहार, कर्मकार और बुनकरों को सशक्त करना प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके. उनका वाजिब हक और अधिकार उन्हें मिले यह अधिकारियों का कर्तव्य है.