झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत - सीएम हेमंत सोरेन का देवघर दौरा

आज सीएम हेमंत सोरेन का देवघर दौरा प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री यहां आयोजित राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसको लेकर देवघर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

cm hemant soren
cm hemant soren

By

Published : Jun 6, 2022, 6:50 AM IST

Updated : Jun 6, 2022, 12:43 PM IST

देवघरः सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज देवघर पहुंचने वाले हैं. यहां वो कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और करोड़ों रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इसको लेकर देवघर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. नगर स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक दिवसीय दौरा देवघर में है. स्थानीय नगर स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में सीएम शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत पुराने और नए लाभुकों को योजना का लाभ देंगे. प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे फिर बाबा मंदिर जाकर विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे. स्थानीय नगर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री नए और पुराने लाभुकों के बीच रोजगार बढ़ावा देने के उद्देश्य इस योजना के तहत परिसंपत्ति का वितरण करेंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जगह जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. एयरपोर्ट से लेकर मंदिर और कार्यक्रम स्थल तक जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आयोजित कार्यक्रम में सूबे के मंत्री बादल पत्रलेख, हफीजुल हसन सहित कई विधायक मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस जाएंगे जहां अल्पाहार करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करें

Last Updated : Jun 6, 2022, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details