देवघरः जिले में बीते मंगलवार से ही निजी यात्री बसों का संचालन सरकार के तय मापदंडों के अनुसार किया जा रहा है. कोरोना काल में हुई बंदी से नुकसान सहित अन्य मांगों को लेकर देवघर बस ऑनर एसोसिएशन ने उपायुक्त के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा और टैक्स को माफ किए जाने की मांग की.
देवघरः बस ऑनर एसोसिएशन ने की टैक्स माफी की मांग, DC को सौंपा पत्र - देवघर बस ऑनर एसोसिएशन टैक्स माफी की मांग
अनलॉक 4.0 में झारखंड में इंटरस्टेट बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया है, 5 माह से अधिक बसों का संचालन बंद होने के कारण बस संचालकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसी को लेकर बस ऑनर एसोसिएशन ने सरकार से टैक्स माफी की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-रांची: केली बंगलो के बाहर प्रशासन की सख्ती, बुधवार को नहीं दिखी लोगों की भीड़
सरकार से टैक्स माफी की मांग
बैठक में बस ऑनर संघ की ओर परमिट के अनुसार झारखंड ही नहीं बंगाल और बिहार के लिए भी बस परिचालन शुरू करने की मांग रखी गई है. वहीं, कोरोना काल के दौरान बस परिचालन ठप होने से परेशान बस मालिकों ने सरकार से टैक्स माफी और बीमा के नियमों को शिथिल करने की मांग भी सरकार से की गई. बहरहाल, बस ऑनर एसोसिएशन ने एक मांग पत्र भी सरकार के नाम उपायुक्त को सौपा है. पत्र को उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि ये राज्य सरकार के अधीन का मामला है, इसलिए इनकी मांगों को सरकार के पास भेजा जा रहा है.