देवघर: जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एमपी माइनिंग एंड एनर्जी लिमिटेड नामक कंपनी में कार्य के दौरान भट्ठी में ब्लास्ट होने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, वहीं एक अन्य मजदूर बुरी तरह से झुलस गया है. उसे इलाज के लिए बोकारो रेफर किया गया है. वहीं मृतक मजदूर की पहचान बिहार के झाझा निवासी रामानंद पासवान के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
Deoghar News: जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में लोहा गलाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक मजदूर की मौत, दूसरा बुरी तरह झुलसा
देवघर के मानिकपुर इंडस्ट्रियल एरिया जसीडीह स्थित एक फैक्ट्री में कार्य के दौरान भट्ठी में ब्लास्ट हो जाने से एक मजदूर की मौत हो गई है, वहीं एक अन्य मजदूर बुरी तरह से झुलस गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने फैक्ट्री गेट के समक्ष पहुंच कर जमकर हंगामा किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
भट्ठी में लोहा गलाने के दौरान हुआ हादसाः जानकारी के अनुसार कंपनी की फैक्ट्री में लोहा को भट्ठी में डाल कर गलाया जाता है. फैक्ट्री में दर्जनों मजदूर काम करते हैं. बुधवार को भी प्रतिदिन की तरह मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान भट्ठी के पास मजदूर रामानंद पासवान और संतोष कुमार लोहा को गलाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक भट्ठी में ब्लास्ट हो गया. जिसमें रामानंद पासवान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि देवघर के रांगा थाना क्षेत्र निवासी मजदूर संतोष कुमार कुमार बुरी तरह झुलस गया है. जिसे आनन-फानन में साथी मजदूरों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां घायल संतोष का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया है.
जांच के लिए पहुंचे एसडीपीओ, परिजनों ने की मुआवजे की मांगःवहीं मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पवन कुमार ने घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे. वहीं फैक्ट्री के कर्मचारियों और मजदूरों से पूछताछ की. साथ ही घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित मजदूरों के परिजन भी फैक्ट्री के गेट के सामने पहुंच गए. देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. पीड़ितों के परिजनों ने फैक्ट्री के गेट के समक्ष जमकर हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही फैक्ट्री संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर उचित कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है.
क्षेत्र को पुलिस छावनी में कर दिया गया तब्दीलःइधर, लोगों में घटना को लेकर आक्रोश को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही फैक्ट्री गेट के समीप पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. वहीं हंगामा कर रहे लोगों की माने तो पीड़ित परिजनों की मांग जायज है. घटना के बाद लोगों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या निकल कर सामने आता है और मृतक के परिजनों को न्याय मिलता है या नहीं.