देवघर: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा बाबा मंदिर पहुंचे और देश की तरक्की और सभी नेताओं की सुख समृद्धि के लिए कामना की. बीजेपी उपाध्यक्ष ने विधि-विधान से मंदिर में पूजा-अर्चना की.
बाबा मंदिर पहुंचे BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, देश की तरक्की के लिए की प्रार्थना - jharkhand news
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने बाबा मंदिर पहुंचकर देश की तरक्की और सभी नेताओं की सुख समृद्धि के लिए कामना की. उपाध्यक्ष ने पूरे विधि-विधान से मंदिर में पूजा-अर्चना की.
प्रभात झा ने बीजेपी नेताओं की सुख समृद्धि के लिए की कामना
सुख समृद्धि के लिए कामना
बाबा भोले की शरण में प्रभात झा ने बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं की सुख समृद्धि के लिए कामना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित बीजेपी के सभी नेता सिर्फ देश के बारे में सोचते हैं.
यहां प्रभात झा ने कहा कि यह मोदी सरकार राष्ट्रवादी है जो देश के हित में लगातार काम कर रही है. इस मौके पर झारखंड सरकार के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.