देवघरः मधुपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है. इसे लेकर पोलिंग बूथ पर मतदाता पहुंचे पहुंच रहे हैं और अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. खासकर महिलाएं घर का कामकाज छोड़ वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. मधुपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने भी मतदान केंद्र संख्या 62 के आमड़िहा बूथ पर मतदान किया.
इसे भी पढ़ें-मधुपुर का महामुकाबलाः जारी है वोटिंग, सुबह 11 बजे तक 35.61 प्रतिशत मतदान
देवघर मधुपुर उपचुनाव को लेकर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता भारी संख्या में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. मतदाताओं में खासकर महिलाओं में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है. मधुपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण भी मतदान केंद्र संख्या 62 के आमड़िहा बूथ पहुंचे और मतदान किया. ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने स्वास्थ्य, शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दों को पहली प्राथमिकता देने की बात कही.
मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 3 लाख 22 हजार 90, जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 70 हजार 206, महिला मतदाता 1 लाख 51 हजार 884, मुस्लिम समुदाय से करीब 1 लाख, दलित से करीब 60 हजार, आदिवासी वर्ग से करीब 50 हजार वोटर शामिल हैं.